रायपुर – आज रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 9 के अंतर्गत डॉक्टर बी. आर. अम्बेडकर वार्ड क्षेत्र में शीतला तालाब में रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य को नगर निगम सामान्य मद से 19 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए नगर निगम जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू, एमआई सी सदस्य श्री खेम कुमार सेन, डॉक्टर बी. आर. अम्बेडकर वार्ड के पार्षद श्री मोहन कुमार साहू,जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, उप अभियंता श्री आशुतोष पाण्डेय सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों के मध्य प्रारम्भ किया और सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल कार्य को प्रारम्भ करवाकर स्वीकृति अनुसार तय समयसीमा के भीतर जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है.