राजिम कुंभ कल्प मेला में 19 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्य आकर्षण

सांस्कृतिक मंच पर सुवा, कर्मा, ददरिया, कत्थक नृत्य, लोकमंच जैसे कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला के मुख्य मंच पर प्रतिदिन सुप्रसिद्ध कलाकारों की शानदार प्रस्तुति हो रही है। सांस्कृतिक मंच पर छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों से पहुंचे कलाकार अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे है। मंगलवार 19 फरवरी को सांस्कृतिक मंच पर लीलाधर साहू एवं उनकी टीम द्वारा लोक कला मंच से छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक बिखेरेंगें। मंच पर शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक ममता शिंदे और ईश्वर कुमार देवांगन की टीम लोककला मंच से दर्शकों का मनोरंजन करेगें।

इसी तरह सांस्कृतिक मंच क्र. 2 में दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक सुवा, कर्मा, ददरिया से अपने कलाकृति का प्रदर्शन करेगें। दाऊ राम दीवान की टीम द्वारा फाग गीत, पुसऊ चक्रधारी की मंडली जस झांकी, संतु कुर्रे मंगल भजन की प्रस्तुति देगें। डॉ गुंजन तिवारी कत्थक नृत्य, भुवन दास मानिकपुरी की मंडली मानस गान करेंगें। गंगा सागर की टीम लोक कला मंच, योगेश्वरी की टीम पंथी नृत्य से सतनाम घासीदास बाबा का संदेश मंच के माध्यम से देगी। प्रकाश साहू जस गीत से भक्तिमय माहौल बनाएंगे। लुकेश ठाकुर भजन संध्या, संजू सेन वाद्ययंत्र में जुगलबंदी करेंगे। टिकेश्वर निर्मलकर की टीम मानस गान और केशव राम साहू लोकमंच की प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *